Sad Love Shayari, Hello Friends there are Collection of Sad Love Shayari Status in Hindi with Images download and share these shayari to social media like whatsapp, facebook, instagram.
Hello guys There is a large Collection of Best Sad Love Shayari Download, Sad Love Shayari Broken Heart, Sad Love Shayari Bf Gf, Sad Love Emotional Shayari for You. You can Read & Share These Shayari to Social Media Platforms & In This Site You Can Find All Types of Shayari Collection at Shayari Bag. Share These Shayari to Friends, Girlfriend, Boyfriend & Social Media like Whatsapp, Facebook, Twitter etc….
Sad Love Shayari:- यहाँ पर आपको Sad Love Shayari Fb Status In Hindi, Sad Love Shayari Heart Touching, Sad Love Shayari In Hindi Download का Best Shayari Collection का पोस्ट किया गया हैं। और आप Shayari लिखित Image Download कर सकते हैं। इन Shayari को पढ़ कर आप Social Media एवं दोस्तों के पास Share कर सकते हैं।
Sad Love Shayari Status in Hindi
पहले इश्क़ फिर दर्द, फिर बेहद नफरत, बड़ी तरकीब से तबाह….. किया तुमने मुझको।
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था, मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था.. जब मुझे रोना चाहिए था|
रोज़ आता है मेरे दिल को तस्सली देने ख़याल ऐ यार को मेरा खयाल कितना है।
***😞Sad Love Shayari❤️***
तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया, कितने रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ, कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है, कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ।
वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन, वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले, चिराग तमन्ना का जला तो दिया था, मगर बुझ गया जगमगाने से पहले।
***😞Sad Love Shayari❤️***
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने, तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने, तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला, बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
चलो हम गलत थे ये मान लेते है.. ऎ जिंदगी.. पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद!!
तू तो हँस हँसकर जी रही है, जुदा होकर भी.. कैसे जी पाया होगा वो, जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं..
जो नजर से गुजर जाया करते हैं, वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं, कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते, बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
Sad Love Shayari in Hindi Download
![]() |
Sad Love Shayari in Hindi Image Download |
उल्फत का यह दस्तूर होता है, जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है, दिल टूट कर बिखरता है इस क़द्र जैसे, कांच का खिलौना गिरके चूर-चूर होता है!
मैं अपने सारे एहसास, समेट ले जाऊँगा ,हौसला रख मैं बहुत दूर चला जाऊँगा।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर।
***😞Sad Love Shayari❤️***
लूट लेते हैं अपने ही,वरना गैरों को क्या पता इस दिल की दीवार कमजोर कहाँ से है।
दिल में धड़कन और धड़कन में तुम, क्यों दिया धोखा अकेले रह गए हम।
जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था, लेकिन कम्बख़त ने जब भी वार किया, दिल पर ही किया।
बहारों के फूल एक दिन मुरझा जायेंगे, भूले से कहीं याद तुम्हें हम आ जायेंगे, अहसास होगा तुमको हमारी मोहब्बत का, जब कहीं हम तुमसे बहुत दूर चले जायेंगे।
Sad Love Status in Hindi Download
![]() |
Sad Love Status in Hindi |
आशियाँ बस गया जिनका, उन्हें आबाद रहने दो, पड़े जो दर्द भरे छाले, जिगर में यूँ ही रहने दो, कुरेदो ना मेरे दिल को, ये अर्जी है जहां वालों, छिपा है राज अब तक जो, राज को राज रहने दो ।
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता, हमारी हालत तुम्हारी होती, जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर, वो रात तुमने गुज़ारी होती।
बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई, कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको, चलो ऐसा करो भूला दो मुझको, तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये, दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको।
गुजारिश हमारी वह मान न सके, मज़बूरी हमारी वह जान न सके, कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे, जीते जी जो हमें पहचान न सके।
तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है, मै लाख मुस्कुराउ आखो मे नमी सी रहती है।
ख्वाब हमारे टूटे तो हालात कुछ ऐसी थी, आँखे पल पल रोती थीं ,किस्मत हँसती रहती थी।
Sad Love Shayari in Hindi For Whatsapp
![]() |
Sad Love Shayari in Hindi DP |
बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है, ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है, अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ, मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है।
रात की गहराई आँखों में उतर आई, कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई, ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के, कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।
जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे है वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये।
इतनी लम्बी उम्र की दुआ मत माँग मेरे लिये, ऐसा ना हो कि तू भी छोड दे और मौत भी ना आए।
***😞Sad Love Shayari❤️***
दुनिया बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा, मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता, तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
ख्वाहिश तो ना थी किसी से दिल लगाने की, मगर जब किस्मत में ही दर्द लिखा था तो मोहब्बत कैसे ना होती।
ज़िस्म से मेरे तड़पता दिल कोई तो खींच लो, मैं बगैर इसके भी जी लूँगा मुझे अब ये यकीन है।
***😞Sad Love Shayari❤️***
दर्द तो बहुत है दिल में, पर दिखा नही सकते, करते है मोहब्बत तुमसे पर बता नही सकते।
आप से दूर हो कर हम जायेंगे कहा, आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहा, दिल को कैसे भी संभाल लेंगे, पर आँखों के आंसू हम छुपायेंगे कहा।
चाहत वो नहीं जो जान देती है, चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है, ऐ दोस्त चाहत तो वो है, जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं।
Sad Love Shayari in Hindi For FB
![]() |
Sad Love Shayari in Hindi For FB Status |
भुला कर हमें क्या वो खुश रह पाएंगे, साथ में नही तो मेरे जाने के बाद मुस्कुरायेंगे, दुआ है खुदा से की उन्हें कभी दर्द न देना, हम तो सह गए पर वो टूट जायेंगे।
दर्द को छुपाए बैठा रहा, आंखों की नमी को छुपाए बैठा रहा, उम्मीद टूटी नहीं है अभी भी, तेरे लौट आने की खुशी में बैठा रहा।
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है, इश्क़ नहीं किया तो करके देखो, ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।
***😞Sad Love Shayari❤️***
परछाई आपकी हमारे दिल में है, यादे आपकी हमारी आँखों में है, कैसे भुलाये हम आपको, प्यार आपका हमारी साँसों में है।
दर्द से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द हो गई यारों, क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा, दूर तक रोशनी तो हो गई यारो।
बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहें, मेरा क्या है, मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
***😞Sad Love Shayari❤️***
रह न पाओगे भुला कर देख लो, यकीं न आये तो आजमा कर देख लो, हर जगह महसूस होगी मेरी कमी, अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।
तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है, मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता।
भुला देंगे हम अपना गम सारा, मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा।
Love Sad Shayari in Hindi
![]() |
Love Sad Shayari in Hindi Image |
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम, बस यही एक वादा निभा पायेगें हम, मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन, तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।
बीते पल वापस ला नहीं सकते, सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते, कभी कभी लगता है आप हमें भूल गए, पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते।
***😞Sad Love Shayari❤️***
न समझ मैं भूल गया हूँ तुझे, तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं । मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत, सच्चाई मेरी वफाओ में आज भी हैं।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही, खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए, ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं।
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता, इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता, ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता, के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता।
***😞Sad Love Shayari❤️***
इश्क़ में कोई खोज नहीं होती, यह हर किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना, क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती।
मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा, मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हालात मेरा।
फ़ासले तो बढ़ा रहे हो मगर इतना याद रखना, मुहब्बत बार बार इंसान पर मेहरबान नहीं होती।