Indian Army Status in Hindi, Army Fauji Attitude Status 2022

Hello guys, There is a large Collection of Army Status Lines In Hindi, Indian Army Status Latest for You. You can Read & Share these Status to Friends, Lover, Family and to Social Media Platforms & In this Site You can Find All Types of Status Collection at Status Bag. Share these Indian Army Status to Friends & Social Media like Whatsapp, Facebook, Twitter etc...

Army Status in Hindi - भारतीय फौजी स्टेटस

Indian Army Status:- यहाँ इस पोस्ट में Indian Army Status in Hindi में कलेक्शन पब्लिश किया हुआ है। मैंने इस पोस्ट में बेहतर आर्मी फौजी पर शायरी स्टेटस हिंदी में है। इसमें 77+ नई Indian Army Shayari Status in Hindi लिखा हुआ है। मैं हमेशा इस वेबसाइट पर शायरी और स्टेटस हिंदी में लिखता रहता हूँ। आप इन हिंदी शायरी स्टेटस को कॉपी करके कहीं भी भेज है।


Indian Army Status in Hindi

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है, लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।

Indian Army Attitude Status in Hindi

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा।

Army Fauji Attitude Status

जो खतरों से लड़ता है वो खिलाडी होता है। पर जो गर्दन कटने के बाद भी दुश्मन को मारे वो फौजी होता है।

खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है फौजी होकर जीने का।

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं, जो हथेली पर रखकर जान, हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं।

देश के लोगों की खुशियों के लिए जो अपनी ख़ुशी भी त्याग दे, ऐसा दम एक फौजी ही रख सकता है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो, कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै।

जिस ज़िंदगी को तुने फ़िक्र में जिया, उस ज़िंदगी को उसने फक्र से जिया अंतर बस इतना था की तू जिया वेतन के लिए और वो जिया वतन के लिए।

जहर पिलाकर मजहब का, कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है।

Army Attitude Status in Hindi

ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले, जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

मेरा हिंदुस्तान महान था, महान है और महान रहेगा, होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा।

बाजी लगा देंगे अपनी जान की जब बात होगी मेरे हिंदुस्तान की।

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं। एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं, सेना है तो हम हैं।

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै। पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै।

हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है, ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है, जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।

न पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं।

जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं, माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं, देश के लिए हँसते हँसते अपनी जान लुटाते हैं।

फौजी भी कमाल होते है, पर्स में परिवार और दिल में देश रखते है।

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा, या फिर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा।

Fauji Attitude Status in Hindi

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे, जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे, सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था, वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे, जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे।

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से, ये घटती बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से।

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया, जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया।

जो पूरी रात जागते हो, ये जरूरी नहीं कि वो आशिक हो, कुछ देश पर मिटने वाले फौजी भी होते है।

हमारा जीना हमारा संयोग है, हमारा प्यार हमारी पसंद है, हमारा मारना हमारा व्यवसाय है।

Indian Soldier Status in Hindi

इस लिए वो कुर्बान हो गया, क्योंकि अपने देश के लोगों को जो बचाना था।

जो जीता है दूसरों के लिए, वही एक फौजी कहलाया।

वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई, दिल हमारे एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान।

वो क्या सफल होगा, जो निर्भर हो गैरों पर, मंजिल तो उसको मिलती है, जो चलता हो अपने पैरों पर।

हलकी सी धुप बरसात के बाद, थोरी सी खशी हर बात के बाद, इसी तरह मुबारक हो आप को, आजादी दिन के बाद।

Indian Army Status in Hindi

खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है।

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए है, हम कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहना हिंदुस्तानी है, हम।

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं, मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं।

वो लड़की बहुत खुश किस्मत होती है। जिसकी शादी के फौजी के साथ होती।

ये बात हवाओ को भी बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो। और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।

रिव्वायत सी बन गयी हैं, देशभक्ति तो जनाब बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं।

न मरो सनम बेवफा के लिए, दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए, मरना है तो मरो वतन के लिए, हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए।

Indian Army Status in Hindi

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे, कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे।

इसे भी पढ़े:-
Final Word:- If You like this post of Collection of Indian Army Status Images & Indian Army Status Pictures with Quotes and Shayari. Therefore these are the Best Indian Army Status images. For download these Shayari Images Press a While on that Image then choose Save or Download. The Image will be Downloaded on Download Folder or Selected folder. If You like these Images then Share it to Family, Friends, Lover, Whatsapp Status, Stories and Other Social Media Platforms and their Timeline also.
Previous Post Next Post

After Post