Attitude Status:- यहाँ इस पोस्ट में Attitude Status in Hindi में कलेक्शन पब्लिश किया हुआ है। मैंने इस पोस्ट में अच्छे अच्छे ऐटिटूड पर शायरी स्टेटस हिंदी में है। इसमें 50+ नई Attitude Shayari Status in Hindi लिखा हुआ है। मैं हमेशा इस वेबसाइट पर शायरी और स्टेटस हिंदी में लिखता रहता हूँ। आप इन हिंदी शायरी स्टेटस को कॉपी करके कहीं भी भेज है।
Attitude Status Collection in Hindi
Attitude दिखाना मेरी एक बीमारी है, इसे ठीक करने के लिए ज़रूरत तुम्हारी है।
Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले।
इतना भी कीमती ना बना अपने आप को, हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे।
तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।
तू मेरी नक़ल तो कर लेगा लेकिन बराबरी कैसे करेगा।
धूप का तो नाम बदनाम है ग़ालिब जलते तो लोग एक दूसरे से हैं।
रहते है आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।
New Attitude Status in Hindi
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं।
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है।
हमें मत सिखा बदमाशी के कानून अगर हमनें शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा।
हम जरा खामोश क्या हुए नादान कुत्ते भी आज शोर मचाने लगे।
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं इसलिए लोग इज्ज़त से नही मेरी इजाज़त से मिलते है।
New Status on Attitude in Hindi
किसी के गुलाम होने कि आदत नहीं हमारी हम तो खुद अपनी रियासत बनाते हैं।
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है इसीलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है।
कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा।
चुप थे तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब, खामोशियां बोलने लगी तो बवाल हो गया।
हमारा अपना भी एक रतवा है जनाब.. आप कोई भी हो.. हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता।
2022 Status on Attitude in Hindi
जिसने रिस्क से इश्क कर लिया ना कसम से… इतिहास नहीं भूगोल बदल देगा।
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है।
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है, हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है।
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।