Pyar Status in Hindi | Pyar Shayari 2022 | प्यार शायरी स्टेटस

Pyar Status Hindi:- यहाँ इस पोस्ट में Pyar Shayari in Hindi में कलेक्शन पब्लिश किया हुआ है। मैंने इस पोस्ट में अच्छे अच्छे प्यार पर शायरी स्टेटस हिंदी में है। इसमें 50+ Pyar Status Shayari in Hindi लिखा हुआ है। मैं हमेशा इस वेबसाइट पर शायरी और स्टेटस हिंदी में लिखता रहता हूँ। आप इन हिंदी शायरी स्टेटस को कॉपी करके कहीं भी भेज है।

Pyar Status Shayari in Hindi - प्यार शायरी स्टेटस

Pyar Status Shayari in Hindi - प्यार शायरी स्टेटस
$ads={1}

प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं।

प्यार जो करता है उसका दिल भी अजीब होता है,
यार जैसा भी हो खुदा से भी अजीज होता है।

दूरियाँ रहें हमारे दरमियाँ तो कोई बात नहीं,
प्यार तो दिल में धड़क कर रूह में उतर जाता है।

छलकता है कुछ इन आँखों से रोज़
कुछ प्यार के कतऱे होते है कुछ दर्द़ के लम्हें

मत दो सजा दूर जाकर इतना मेरे मासूम प्यार को,
क्या ऐसा भी कर दिया है गुनाह मैंने तुझे अपनी ज़िन्दगी बनाकर

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।

पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता
उलझनें सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता

क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी ,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया।

प्यार में दर्द मिलता है ये तो हमें पता था दोस्तों,
मगर जिंदगी खत्म हो जाएगी ये नही पता था

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

मैंने अपनी जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान के लिए।

पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुमसे,
लो अब गिन लो ये बाऱिश की बूंदों।

Status on Pyar Shayari in Hindi

Status on Pyar Shayari in Hindi

हजार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।

प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।

हमको ही क्यों देते हो प्यार का इल्जाम
जरा खुद से भी पूछों इतने प्यारे क्यों हो।

तुम वक़्त वक़्त पर प्यार की दवाइयां दिया करो,
हमे आदत है रोज तेरे प्यार में बीमार होने की।

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते है

हम चाह कर भी तुम से ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।

दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख़्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।

अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो।

तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयान तो,
तुझे नींद से नफरत हो जाए

अपने प्यार पर है,
इतना यक़ीन दोस्तों,
कि जो हमारा हो गया,
वो कभी किसी और का नहीं हो सकता

Pyar Hindi Status 2022

Pyar Hindi Status 2022

आता नही था हमें इकरार करना,
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना,
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना

हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है,
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है,
बस एक बार देखो आँखों में मेरी,
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है

और कितना प्यार करू मैं तुम्हे
की तुम्हे दिल में रख कर भी दिल नहीं भरता

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम
हम जीना छोड़ सकते है
पर तुम्हे प्यार करना नहीं

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है।

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।


इसे भी पढ़े:-
                                          इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे
Previous Post Next Post

After Post