Dil Love Status in Hindi:- इस पोस्ट में दिल लव शायरी स्टेटस हिंदी में कलेक्शन पब्लिश किया हुआ है। मैंने इस पोस्ट में अच्छे अच्छे दिल पर शायरी स्टेटस हिंदी में है। इसमें 50+ Dil Shayari Status in Hindi लिखा हुआ है। मैं हमेशा इस वेबसाइट पर शायरी और स्टेटस हिंदी में लिखता रहता हूँ। आप इन हिंदी शायरी स्टेटस को कॉपी करके कहीं भी भेज है।
Dil Love Status Shayari in Hindi
$ads={1}
मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं,कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है।
कोई नही था और न होगा
तेरे जितना करीब मेरे दिल के
नफरत का कहर देखा नहीं तुमने,
हो सकता है दिलों की नजाकत है
पागलों सा घूमता हूं तेरे खयालों में,
हरदम दिल में बस तेरी ही आहट है
ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से,
रूठ जाता है खुदा भी किसी का दिल दुखाने से।
दिल दुखाया करो इजाजत है
भूल जाने की बात मत करना
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है,
कि दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहूँ।
उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं,
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है।
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है,कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा,कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
Dil Status in Hindi 2022
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है।
वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं।
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा.!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है
बातो ही बातो में वो मुझसे दूर चली जाती है..?
और में उसे लफ्जो ही लफ्जो में दिल में समां लेता हूँ
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नहीं जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
दिल का हाल बताना नहीं आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता,
सुनना तो चाहते है उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नहीं आता।
यार पहलु में है, तन्हाई है, कह दो निकले
आज क्यों दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
आप पहलु में जो बैठे तो संभल कर बैठें,
दिल-ऐ-बेताब को आदत है मचल जाने की।
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
सुनो आँखों के पास नहीं तो न सही
कसम से दिल के बहोत पास हो तुम।
उदास न बैठो फ़िज़ा तंग करेगी,गुजरे हुए लम्हो की सज़ा तंग करेगी,
किसी को न लाओ दिल के इतना करीब,क्योंकि उसके जाने के बाद उसकी हर अदा तंग करेगी
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे
वादा है तुमसे
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे।
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,उनके इंतजार में दिल तरसता है
क्या कहें इस कम्बख्त दिल कोअपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।
Dil Shayari in Hindi - दिल लव स्टेटस शायरी
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
कुछ इस अदा से सुनाना हल इ दिल हमारा उसे
वो खुद हे कह दे किसी को भूल जाना बुरी बात है
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नहीं,
बाद बरसों के उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा।
माना कि तू नहीं है मेरे सामने
पर तू मेरे दिल में बसता हैं
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है
और हर सुख में मेरे साथ हसता है
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
तेरा रूठना भी इतना अच्छा लगता है,
कि दिल करता है दिनभर तुझे छेड़ता ही रहूँ
दिल की खामोशी से सांसों के रुक जाने तक ..
याद आएगा वो शख्स मुझे मर जाने तक ..
कोई नही था और न होगा
तेरे जितना करीब मेरे दिल के
दिल तोड़कर ये मत सोचना की तुमको भूल जायेंगे,
मोहब्बत की थी हमने तुम्हारी तरह टाइमपास नही…
दिल की बात तो सब करते है
सच कहूँ आज कल प्यार सूरत से होता है
आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो,
लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो
बैठे रहो सामने दिल को करार आएगा
देखेंगे तुम्हें जितना उतना ही प्यार आएगा
अजीब रंगो में गुजरी है मेरी जिंदगी।
दिलों पर राज़ किया पर मोहब्बत को तरस गए
जिस्म पर जो निशान हैं न जनाब वो बचपन के हैं,
बाद के सारे तो दिल पे लगे हैं.
लूट लेते हैं अपने ही, वरना गैरों को क्या पता,इस दिल की दीवार कमजोर कहाँ से है
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।