Ishq Status Hindi:- यहाँ इस पोस्ट में Ishq Shayari Status in Hindi में कलेक्शन पब्लिश किया हुआ है। मैंने इस पोस्ट में अच्छे अच्छे इश्क़ पर शायरी स्टेटस हिंदी में है। इसमें 50+ Status on Ishq Shayari in Hindi Collection लिखा हुआ है। मैं हमेशा इस वेबसाइट पर शायरी और स्टेटस हिंदी में लिखता रहता हूँ। आप इन हिंदी शायरी स्टेटस को कॉपी करके कहीं भी भेज है।
Ishq Status in Hindi - इश्क़ शायरी स्टेटस
$ads={1}
तूने देखी कहाँ मेरी चाहतों की दुनियां
समंदर इश्क़ का तेरे लिए अभी सूखा नहीं है
दिल में दर्द है आँखों में बेकरारी है,
हमें लगी इश्क की अजीब बिमारी है
मत पूछ वजह की क्यू चाहती हूँ तुझे
क्योंकि साचा इश्क वजह से नहीं बेवजह होता है
ये कैसा सरूर है तेरे इश्क का मेरे मेहरबाँ,सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।
अगर तू शोर है तो मेरी खमोशी तोड़ के दिखा,अगर तू इश्क़ है तो मेरी रूह मे उतर कर दिखा
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
Ishq Shayari Status in Hindi
एहसास करा देती है रूह,जिनकी बातें नहीं होती इश्कवो भी करते है जिनकी मुलाकाते नहीं होती
हँसाया जिसने रुलाना तो था ही उसे मुझको,एक दिन इस इश्क में ये दिन दिखना तो था ही मुझको
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।
ये इश्क़ की बेबसी है या वफ़ा-ए-आसार है,मैं हिचकियाँ रोकता हूँ, तेरा नाम लेकर
ये इश्क जिसके कहर से डरता है जमानाकमबख्त मेरे सब्र के टुकडों पर पला है
हमें तो प्यार के दो लफ्ज भी नसीब नहीं,और बदनाम ऐसे हैं जैसे इश्क के बादशाह थे हम
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए
बहुत आसान है इश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेनाकितना मुश्किल है यहा जीना ये हमसे भी पूछ लेना
इश्क़ वो है जब मैं शाम को मिलने का वादा करूँ,और वो दिन भर सूरज के होने का अफ़सोस करे
कँहा मालूम Tha हमेँ क़ि इश्क़ होता क्या Haiबस मिले Ek तुम और ज़िन्दगी मुहब्बत Ban गई
जिस्म की दरारों से रूह नजर आने लगी,बहुत अन्दर तक तोड़ गया मुझे इश्क तेरा
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
Status on Ishq Shayari in Hindi
दवा न काम आयी, काम आयी न दुआ कोई,
मरीजे-इश्क थे आखिर हकीमों से शिकायत क्या।
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।
ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ,
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ,
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे,
मैं पहले इश्क़ के पहले इम्तिहान में हूँ।
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है।
तुम्हे नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क़ तो नहीं।
तन्हाई में मुस्कराना भी इश्क़ है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क़ है।
किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुआ,
किसी को उनको देख के इश्क़ हुआ,
एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले,
हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुआ
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।