Sad Whatsapp Status in Hindi 2022 | Sad Status For Whatsapp [ New ]

Whatsapp Sad Status:- Hello Doston In This Post I Am Sharing Sad Whatsapp Status in Hindi Collection. People Nowadays Search Sad Status For Whatsapp And For Status Also. So Here You Can Read Sad Status DP In Hindi And Copy To Share These to Whatsapp Group, Status, Chat to People You are connected with.. I Am Always Updates New Hindi Status Shayari In This Site.

Sad Whatsapp Status in Hindi

Sad Whatsapp Status in Hindi
$ads={1}
#😢जीने के लिए मुझे एक #😞सपना दे दो,
हक्कीकत मेरी #😭जान लिए जा रही है।

एक रात वो गया था जहां बात रोक के,
अब तक रुका हू, वहीं रात रोक के।

जिस रफ़्तार से तू निकल रही है न जिंदगी,
एक चालान तो तेरा भी बनता है।

सुनना चाहते हैं एक बार आवाज़ आपकी,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता।

गज़ब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया कि वो छोड़ने वाला है।

Sad Status For Whatsapp

Sad Status For Whatsapp

😢तुमसे ऐसा भी क्या #😢रिश्ता है
#😭दर्द कोई भी हो #😞याद तेरी ही आती है।

हम तेरी गली के फ़कीर भी बने,
तेरे एक दीदार ख़ातिर।

जी भर के ज़ुल्म कर लो,
क्या पता मेरे जैसा फिर,
कोई बेजुबान मिले या न मिले।

किसी को इतना न चाहो कि भुला न सको,
यहाँ मिज़ाज़ बदलते है मौसम की तरह।

बहुत शौक था हमे भी दिल लगाने का,
शौक शौक में जिंदगी बरबाद कर बैठे।

Whatsapp Sad Hindi Status

Whatsapp Sad Hindi Status

हम पर जो #😞गुजरी है, तुम क्या #😢सुन पाओगे,
नाजुक सा #दिल रखते हो, #😭रोने लग जाओगे।

एक ही शख़्स से मतलब था,
पर अफ़सोस वो भी मतलबी निकला।

रोज़ रोते हैं तेरी याद में कुछ तो बोलो,
मेरे अश्कों को ही थोड़ा सा सहारा दे दो।

अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे,
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए।

कोई ख़्वाब भी देखें तो किस तरह देखे,
याद फिर आ गया है बिखरना दिल का।

Whatsapp Hindi Status On Sad

Whatsapp Hindi Status On Sad

जिस #😭सितम के चलते मैं, मैं #बना,
उस #😞सितम के लिए, ऐ #😢जान तेरा शुक्रिया।

अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्करायेंगे।

खामोशियाँ ही बेहतर है,
लफ़्ज़ों से लोग रुठते बहुत है।

पता नहीं बेचैनी है या तेरी यादें,
जो भी है मुझे सोने नहीं देती।

हर पल साथ रहना नहीं बल्कि,
हर पल एक दूसरे को महसूस करना ही True Love है।

Whatsapp Sad Status in Hindi

Whatsapp Sad Status in Hindi

तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का,
तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद।

लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर,
कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं।

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें,
मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूढ़ रहे हैं।

कुछ और नहीं बस जीने का हुनर दे दे,
तेरे बगैर अब हमसे जिया नहीं जाएगा।


इसे भी पढ़े:-
                                          इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे
Previous Post Next Post

After Post