Sad Lines In Hindi:- यहाँ इस पोस्ट में सैड लाइन हिंदी में कलेक्शन पब्लिश किया हुआ है। मैंने इस पोस्ट में अच्छे अच्छे उदासी पर शायरी स्टेटस हिंदी में है। इसमें 20+ Sad Lines Collection in Hindi लिखा हुआ है। मैं हमेशा इस वेबसाइट पर शायरी और स्टेटस हिंदी में लिखता रहता हूँ। आप इन हिंदी शायरी स्टेटस को कॉपी करके कहीं भी भेज है।
Sad Lines In Hindi Collection
$ads={1}
अब सोच रहे हैं सीख ही लें हम भी बेरुखी करना,
मोहब्बत देते देते सबको हमने अपनी ही कदर खो दी।
बहुत ख़ास हो तुम,
जिक्र हर बार जरूरी तो नहीं।
बदलना कौन चाहता है ज़नाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है बदलने के लिए।
बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है,
क्योंकि एक सही बोल नहीं पाता,
दूसरा सही समझ नहीं पाता।
चुप थे तो चल रही थी जिंदगी लाजवाब,
खामोशियाँ बोलने लगी तो बवाल हो गया।
Hindi Sad Lines Collection
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया,
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।
ख़ामोशी से भी नेक काम होते है,
मैंने देखा है पेड़ को छाँव देते हुए।
मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा था।
गुस्से में आदमी बेकार की बातें तो करता है,
पर कई बार दिल की बात भी कह जाता है।
एक बात बोलू,
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
Sad Hindi Lines
किस मुँह से सुलह करू,
झगड़ा भी तो नहीं हुआ है।
यू चेहरे पर उदासी ना ओढ़िये साहब,
वक़्त जरूर तकलीफ का है,
लेकिन कटेगा मुस्कराने से ही।
कुछ कह गए, कुछ सह गए,
कुछ कहते कहते रह गए,
मैं सही तू गलत के खेल में ना,
जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।
आज बड़ी देर तक वो मोहब्बत दिखाता रहा मोहसिन,
न जाने क्यों लगा कि वो मोहब्बत छोड़ जाएगा।
बदलते इंसानो की बात हमसे न पूछो,
हमने अपने हमदर्द को हमारा दर्द बनते देखा है।
Hindi Lines on Sad
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है।
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझको,
मैंने औरो से सुना है की परेशान हु मैं।
चाहा था जिसको टूटकर आखिर चला गया,
इस दिल मोहब्बत का मुसाफिर चला गया,
बेरंग आज तक है ये तस्वीर प्यार की,
पूरा किये बगैर दिल से हमसफर चला गया।
अफसोस होता है जब,
हमारी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते हैं और,
हकीक़त कोई और बना लेता है।
लोग कहते हैं इश्क़ एक धोखा है,
हमने सुना ही नहीं आज़मा के देखा है,
पहले लूट लेते हैं प्यार में जान तक,
फिर कहते हैं कौन हो आप?
आपको कहीं देखा है।
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।