Sad Emotional Status:- इस पोस्ट में आपको सैड इमोशनल स्टेटस हिंदी में शेयर किया हुआ है। इन दिनों लोग 50+ Sad Status in Hindi Collection में शेयर करने या पढ़ने के लिए सर्च करते रहते है उन्ही लोगो के लिए मैं हिंदी स्टेटस शेयर किया हूँ। आप इन स्टेटस को कॉपी करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं और सोशल मीडिया साइट्स पर स्टेटस में भी लगा सकते है।
Sad Emotional Status in Hindi Collection
$ads={1}
कहा से तलाश करोगी मेरे जैसा सख्श,जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करे।
बस आखरी सांस बाकी है,तुम आती हो या मैं ले लू।
तू याद कर या भूल जा,तू याद है ये याद रख।
वो रोइ जरूर होगी खाली कागज़ देख कर,ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने।
मेरा कत्ल करने की उसकी साजीश तो देखो,करीब से गुज़री तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।
Sad Emotional Shayari Hindi
जिंदगी यूं ही बहुत कम है मोहब्बत के लिए,
रूठ कर वक़्त गवाने की ज़रुरत क्या है।
जीने की तमन्ना तो बहुत है,पर कोई आता ही नहीं ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बन कर।
मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तनहा मुझको,ए ज़िन्दगी, मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर।
बहुत अंदर तक तबाही मचा देता है,वो अश्क जो आँख से बह नहीं पाता।
शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं,वरना कागजों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते।
Sad Emotional Status Hindi 2022
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं।
कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में,लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,दिल मेरा था और धड़क रहा था वो,प्यार का तालुक भी अजीब होता है,आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो।
इस बहते दर्द को मत रोको,ये तो सजा है किसी के इंतजार की,लोग इन्हे आंसू कहे या दीवानगी,पर ये तो निशानी है किसी के प्यार की।
Emotional Sad Shayari Hindi 2021
इस दिल का दर्द दिखाए किसे,मलहम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं।
दर्द की दास्ताँ अभी बाकी है,महोबत का इम्तेहान अभी बाकी है,दिल करे तो फिर से वफ़ा करने आ जाना,दिल ही तो टुटा है, जान अभी बाकी है।
ये तो न कह की किस्मत की बात है,मेरी बर्बादियों में तेरा भी हाथ है,अब क्यों तकलीफ होती है तुम्हे इस बेरुखी से,तुम्ही ने तो सिखाया है की दिल कैसे जलाते हैं।
कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का,कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का,मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी,क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल लगाने का।
समेट कर ले जाओ,अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर,इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।