Latest Attitude Status in Hindi | 2022 Attitude Hindi Shayari

Attitude Status in Hindi:- यहाँ इस पोस्ट में नई ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में कलेक्शन पब्लिश किया हुआ है। मैंने इस पोस्ट में 20+ Attitude Status Shayari in Hindi पर शायरी स्टेटस हिंदी में है। इसमें Attitude Hindi Shayari लिखा हुआ है। मैं हमेशा इस वेबसाइट पर शायरी और स्टेटस हिंदी में लिखता रहता हूँ। आप इन हिंदी शायरी स्टेटस को कॉपी करके कहीं भी भेज है।

Latest Attitude Status in Hindi 2022

Latest Attitude Status in Hindi 2022
$ads={1}
मेरे स्टेटस नशें की तरह होते हैं, यदि एक बार गलती से भी आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल हो जाता हैं।

बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी, बेटा, भूल कर भी मत करियो।

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता, उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।

हमारा नाम और काम, दोनों इतने खतरनाक है, की नाम से लोग डरते है, और काम से दुनिया।

मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है, ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।

Attitude Status Shayari Hindi

Attitude Hindi Status Shayari

तू नया नया है ‪‎बेटे, मैने ‎खेल पुराने ‎खेले है, जिन ‪लोगो के दम पर तू उछलता है, वो ‪मेरे पुराने ‎चेले है।

दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा बस याद रहे की मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही।

अगर किसी की बुरी बात भी तुम्हें अच्छी लगने लगे तो, भाई वो प्यार नहीं, बस तुम पक्के बेशर्म बन गए हो।
 
तू जिद है इस दिल की, वरना इन आँखो ने, और भी हसीन चेहरे देखे है।

जान लेने पे तुले है दोनो मेरी, इश्क हार नही मानता, दिल बात नही मानता।

Attitude Status Shayari in Hindi 2022

Attitude Status Shayari in Hindi 2022

यूँ ना छोड़ कर जाया करो बार-बार अगर मैं रूठ गया तो मेरी एक झलक को भी तरसोगी।

फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते पगली स्माइल तो बहुत दूर की बात है।

अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे, तो ये सोचकर भूल जाना की तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो।

पुरे शहर में नाम चलता है फोटो लगे है थाने में, शेर जैसा जिगरा चाहिए हमको हाथ लगाने में।

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे, अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे।

Latest Attitude Status Shayari

Latest Attitude Status Shayari

ये बदमाशी की बातें सोच समझ कर किया कर बेटे, क्योंकि जिन किताबों से तूने सीखा है वो किताब मैंने ही लिखी है।

अगर प्यार से कोई फूंक मारे बुझ जायेगे, नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गए मुझे बुझाने में।

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता, हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो।

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो, जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी।

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे, अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे।


इसे भी पढ़े:-
                                          इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे
Previous Post Next Post

After Post