Khatarnak Attitude Shayari:- हैलो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने भर भर के ख़तरनाक ऐटिटूड शायरी स्टेटस का कलेक्शन हिंदी में पोस्ट किया हूँ। आप यहाँ ये सब पढ़े और जो शायरी अच्छा लगे वो शेयर करे अपने दोस्तों, सोशल मीडिया ग्रुप पर या स्टेटस के पोस्ट में भी भेज सकते है। यहाँ 20+ Khatarnak Attitude Shayari Collection in Hindi New 2022 लिखा हुआ शेयर किया हुआ है।
Khatarnak Attitude Shayari in Hindi Collection
$ads={1}
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,काम ऐसा करो की खामोशी भी अखबारों में छप्प जाए।
तुम लौट के आने का तकल्लुफ़ मत करना,हम एक मोहब्बत को दोबारा नहीं करते।
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता कुछ,लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं।
हम सिंगल लोग है साहब,हम डेट पर नहीं भंडारे में जाते है।
जुबान कड़वी ही सही पर साफ़ रखता हूँ,कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ।
Khatarnak Attitude Shayari Status Hindi
ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश मत करो ,क्योंकि पगले मेरे बाल भी तेरी औकात से बड़े हैं।
लोग कहते है की मेरे दोस्त कम है,लेकिन वो नहीं जानते की मेरे दोस्तों में कितना दम है।
जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता,हम वहा भी कदम रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,क्योकि दोस्त के खिलाफ चाल चलना हमे आता ही नहीं है।
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद्द पर जीते है।
Khatarnak Attitude Shayari 2022
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है।
वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के,समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ।
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,जिस दिन हम बदमाश बन गए क़यामत आ जायेगी।
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे ज़ोर से नहीं ,दुश्मन के शोर से पता चलता है।
हमारी जिंदगी की कहानी कुछ ऐसी है,जिसमे हीरो भी हम विलेन भी हम।
Khatarnak Attitude Status 2021
हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।
हम बात ख़त्म नहीं करते,कहानी ख़त्म करते है।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
हम तो दिल के बादशाह है, जो सुनते भीदिल की है और करते भी दिल की है।
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।