[ Best ]Dadagiri Status in Hindi 2022 | दादागिरी स्टेटस हिंदी शायरी

Dadagiri Status Hindi:- हैलो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने भर भर के दादागिरी स्टेटस शायरी का कलेक्शन हिंदी में पोस्ट किया हूँ। आप यहाँ ये सब पढ़े और जो शायरी अच्छा लगे वो शेयर करे अपने दोस्तों, सोशल मीडिया ग्रुप पर या स्टेटस के पोस्ट में भी भेज सकते है। यहाँ 20+ Dadagiri Attitude Status Shayari Collection in Hindi New 2021 लिखा हुआ शेयर किया हुआ है।

Dadagiri Status Shayari in Hindi

Dadagiri Status Shayari in Hindi
$ads={1}
जिन्दगी जीते है हम शान से तभी,
तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से।

कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी।

टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

जब तक शांत हू शोर कर लो, क्यू की,
जब मेरी बारी आयेगी आवाज़ भी नही निकाल पाओगे।

बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा
तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे।

Dadagiri Attitude Status Hindi 2021

Dadagiri Attitude Status Hindi 2021

खुसनसीब हैं वो जिनके घर रिश्ते आते हैं,
वरना हमारे घर तो सिर्फ वारंट ही आते हैं।

मैं जानता हूँ कहाँ तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं।

दिल तो आशिको के पास होता है हम,
तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं।

सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है,
और हमारे खून में सिर्फ जलाना।

कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले देख लेना
बस जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो।

Dadagiri Shayari Hindi Collection

Dadagiri Shayari Hindi Collection

शेर को जगाना और हमे सुलाना,
किसी के बस की बात नहीं,
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं।

बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है।

वक्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा।

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है।

ऐटिटूड उन्हें दिखाती हूँ जिन्हे,
तमीज समझ नहीं आती।

Dadagiri Status Shayari Hindi

Dadagiri Status Shayari Hindi

छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,
शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे।

सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी हम,
अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं।

पगली तू क्या तेरी सहेली भी,
हमारी फोटो
देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव।

कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें,
साला कोई निकाल के तो देखे।

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती।


इसे भी पढ़े:-
                                          इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे
Previous Post Next Post

After Post