Sad Status Collection in Hindi
हैलो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने भर भर के सैड स्टेटस या उदास स्टेटस का कलेक्शन हिंदी में पोस्ट किया हूँ। आप यहाँ ये सब पढ़े और जो स्टेटस अच्छा लगे वो शेयर करे अपने दोस्तों, सोशल मीडिया ग्रुप पर या स्टेटस के पोस्ट में भी भेज सकते है। यहाँ 20+ Latest Sad Status Collection in Hindi 2022 लिखा हुआ शेयर किया हुआ है।
$ads={1}
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
वो छोड़ के गए हमें,न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,ना वो हाथ थामो जो छुट जाये।
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को,मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं।
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ,ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ।
Sad Status in Hindi 2022
मत आने दो किसी को करीब इतना,कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है,हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत।
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो।
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे,दर्द बताना नहीं आता,बैठे बैठे भीग जाती है पलकें,दर्द छुपाना नहीं आता।
Hindi Sad Status
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,कभी बादलो से तो कभी आँखों से।
वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों।
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।
तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है,और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है,पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है।
Sad Status Collection
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ,चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ।
सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में ज्यादा भीगना मत,अगर धूल गई सारी गलतफहमियां तो बहुत याद आयेंगे हम।
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया।
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त,सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया।
उस ने पूछा था क्या हाल है,और मैं सोचता रह गया।
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।