Sad Alone Shayari:- नमस्ते दोस्तों इस पोस्ट में मैंने Sad Alone Hindi Shayari का कलेक्शन पोस्ट किया हुआ है। यहाँ पर आपको 50+ Shayari on Sad Alone लिखा हुआ है मुझे उम्मीद है की आपको अच्छा लगेगा शायरी कलेक्शन और आप इन शायरी को कॉपी करके सोशल मीडिया के स्टेटस या पोस्ट में शेयर कर सकते है जैसे की फेसबुक व्हाट्सप्प इंस्टाग्राम साइट कर शेयर करे।
Sad Alone Shayari in Hindi | Shayari Bag
$ads={1}
खफा सब है मेरे लहजे से,पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं।
साईकिल और ज़िन्दगी तभी,बेहतर चल सकती है,जब चैन हो।
नामुमकिन ही सही मगर मोहब्बत तुझ से ही है।
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,पर ये तो तय है कि तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।
तरस गई हैं आँखें उनके दीदार ऐ,रुखसार को और वो हैं की,ख्वाबो में भी घूँघट में आते हैं।
Alone Sad Shayari in Hindi
पूछा किसी ने की याद आती है उसकी,मैं मुस्करया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ।
अपनी तरह सभी को किसी की तलाश थी,हम जिसके भी करीब रहे,दूर ही रहे।
कुछ लोग जाहिर नहीं करते है,लेकिन परवाह बहुत करते है।
तुम याद नहीं आते,तुम याद रहते हो।
कुछ रिश्ते बहुत रूहानी होते है,अपनेपन का शोर नहीं मचाया करते है।
Alone Sad Hindi Shayari
सबको मै ही समझू,कोई हमे भी तो समझो।
उनके जाने की गुजारिश, हमारी रोकने की जिद्द,इस बिच की वो ख़ामोशी इश्क़ है।
मत पूछो यारो ये इश्क़ कैसा होता है,बस जो रुलाता है ना उसे ही,गले लगाकर रोने को जी चाहता है।
वो मिले भी तो खुदा के दरबार में ग़ालिब,अब तू ही बता मुहब्बत करते या इबादत।
सुना था मोहब्बत मिलती है,मोहब्बत के बदले हमारी बारी,आई तो रिवाज ही बदल गया।
Sad Hindi Shayari on Alone
![]() |
Sad Alone Shayari Hindi |
सोचा ही नहीं था जिंदगी में,ऐसे भी फ़साने होंगे रोना भी,जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे।
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है,तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया।
रात को कह दो कि ज़रा धीरे से गुजरे,काफी मिन्नतों के बाद आज दर्द सो रहा है।
किसी ने क्या खूब कहा है,अकड़ तो सब में होती है,झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है।
चलो मान लिया तुम्हारी आदत है तड़पना,लेकिन सोचो कोई मर गया तो।
Alone Shayari in Hindi Sad
![]() |
Sad Alone Shayari Hindi |
मत खोल मेरी किस्मत की,किताब को हर उस शख्श ने,दिल को दुखाया है जिस पर मुझे नाज़ था।
कोई रंग नहीं होता बारिश के पानी में,फिर भी फ़िज़ा को रंगीन बना देता है।
मुद्दतो बाद मुलाकात हुई तो एहसास हुआ,हम दोनों वही थे बस वक़्त बदल गया था।
कौन बनता है यहाँ किसी का,आप अपनी ही मिशाल ले लो।
संघर्ष करते हुए मत घबराना क्योंकि,संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता है,सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ देती है।
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।