Attitude SMS in Hindi | Attitude Messages in Hindi 2022

Attitude SMS in Hindi:- Hello Doston In This Post I Am Sharing Attitude SMS Status in Hindi Collection. People Nowadays Search Attitude Messages in Hindi And For Status Also. So Here You Can Read Sad Status DP In Hindi And Copy To Share These to Whatsapp Group, Status, Chat to People You are connected with.. I Am Always Updates New Hindi Status Shayari In This Site.

Attitude SMS in Hindi Collection

Attitude SMS in Hindi Collection
$ads={1}
जैसे शेर की आहात जंगल हिला देती है, वैसे ही हमारे SMS लोगो की औकात दिखा देते है।

जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है, चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने मे, वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।

वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की बात नहीं, जिन्हें हम चाहते हैं, वो आम हो ही नहीं सकते।

सुन पगली, तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे, अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती।

Attitude Hindi Messages 2021

Attitude Hindi Messages 2021

ये जो लडकियां मुझे Bad बॉय कहती है, शायद उन्हें ये नहीं पता की, शहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते।

तुम ज़रा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही, लोग जल जायेंगे महफ़िल में , चिरागों की तरह।

दुनिया दारी की चादर ओड़ के बैठे हैं, पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे।

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए, औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं।

ना लड़कियों में Interest था, ना पढाई का जज्बा था, बस 3-4 यार मिल जाते और Last बेंच पर कब्जा था।

Attitude Hindi SMS 2021

Attitude Hindi SMS 2021

सुन पगली तेरे से तो मेरे दुसमन अच्छे है, जो हर बात पे कहते है, तुझे छोड़ेगे नहीं।

दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।

नफरत भी हम हैसियत देख कर करते हैं, प्यार तो बहुत दूर की बात है।

कुत्ते भोंकते है, ज़िंदा होने का एहसास दिलाने के लिए, जंगल का सनाटा शेर की मौजूदगी बया करता है।

हमारी हैसियत का अंदाजा, तुम ये जान के लगा लो, हम कभी उनके नहीं होते, जो हर किसी के हो गए।

Attitude SMS Messages in Hindi

Attitude SMS Messages in Hindi

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ, जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं, वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।

पीने पिलाने की क्या बात करते हो, कभी हम भी पिया करते थे, जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो, उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे।

जंगल मे जब शेर चैन कि नींद सोता है, तो कुत्तो को गलतफेमी हो जाती हे कि, इस जंगल मे अपना राज है।

रोज आ जाता है दर दिल पर दस्तक देने, एक शख्स जिस को मैंने कभी बुलाया ही नहीं।


इसे भी पढ़े:-
                                          इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे
Previous Post Next Post

After Post