Shayari On Life In Hindi | Life Shayari Hindi 2022

Life Shayari Hindi:- Hello Friends In This Post You Can Find Shayari On Life In Hindi Collection. There Are Variety Of Life Hindi Shayari For You To Share These Shayari To Friends, Family And Social Media Group People For Read These. In This Website I Am Daily Upates Shayari Status In Hindi You Can Read In Homepage And Share.

Shayari On Life In Hindi | Life Shayari Hindi

Shayari On Life In Hindi
$ads={1}
जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।

सडक कितनी भी साफ क्यों न हो, लेकिन धूल हो ही जाती है,
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, भूल हो ही जाती है।

रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।

जिंदगी में कभी धुप तो कभी छाव आया करती है,
पर जिंदगी हर पल नया नया सिखाया करती है,
जिंदगी कभी छोटी छोटी बाते सिखाया करती है,
तो कभी कभी बड़े बड़े सबक सिखाया करती है।

ज़िन्दगी में कभी किसी पर मत भरोसा करो,
चलना है तो बस अपने पैरों पर चला करो।

ज़िन्दगी में कभी किसी की मज़ाक मत बनाना,
क्योंकि जब समय मौका देता है,
फिर उसी तरह से धोखा भी देता है।

जिंदगी में सबसे अच्छे बनो,
ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो।

ज़िन्दगी में सफलता वही पाता है,
जिसे मुश्किलों से लड़ना आता है,
और रूठो को मनाना आता है।
 
खूबसूरती को कभी किसी चेहरे में मत ढूंढना,
खूबशूरती को हमेशा लोगो के दिलो में ढूंढना।

कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।

किसी ने क्या खूब कहा है,
ज़िन्दगी के सिर्फ दो दिन है,
एक दिन आपके हक में होती है,
और एक दिन आपके खिलाफ होती है,
जिस दिन आपके हक में हो तो कभी अभिमान मत करना,
और जिस दिन आपके खिलाफ हो तो थोड़ा सब्र करना।
 
माँ वो नोट बुक है,
जिसमे औेलाद सब कुछ लिख सकती है,
लेकिन माँ सिर्फ प्यार लिखती है।
 
किस्मत के मौको को देखो,
वक्त के घेरों को देखो,
कल का आप इंतज़ार न करो,
जो आज है आप बस उसी को देखो।
 
झूठ भी क्या गजब की चीज़ है,
अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है,
और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है। 

Life Shayari in Hindi 2021

Life Shayari in Hindi 2021

समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है,
और जो समय सिखा देता है,
वह जीवन में कोई नही सिखाता है।

जब भी इस जिंदगी को देखती हूँ हर पल नई नज़र आती है हमे,
जब भी पीछे मुड कर देखते है सोचते है ये जिंदगी कहां ले आई हमे,
कभी खुशियाँ कभी गम आते है जिन्दगी में हमारी,
जब आगे जिंदगी में देखने की कोशिश करते है एक नया रिश्ता दिखाई देता है हमे।

जब मुझमें सांस थी तब हम अकेले चला करते थे,
और जब सांस न रही तब सब साथ में चला करते थे।
 
ये ज़िन्दगी हमे इतना क्यों सिखाया करती है,
हमारी जिंदगानी सदियों में थोड़े ही गुजरा करती है,
ये तो बस दो पल की ही हुआ करती है।
 
हम तो अक्सर इंसान के मुँह सुना करते थे की वक्त बदलता है,
पर जब खुद आजमाइस की तो पता चला यहाँ वक्त के साथ इंसान भी बदलता है।
 
साँसे भी तो इंसान से जुदा हुआ करती हैं,
तो मोहब्बत ही क्यों ये इलज़ाम सहा करती है।
 
ज़िन्दगी में जिन दिलो में दरारें पड़ जाया करती हैं,
उन दिलो में कभी दोबारा प्यार नही बसा करता है,
और चाहे कितना भी सजा लो कब्रो को,
वहाँ कब्रिश्तान कहाँ बसा करता है।
 
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।
 
आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है,
जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।
 
आज कल जिन लोगो पर सिर्फ दौलत हुआ करती है,
उन लोगो पर दुनिया में सबसे ज़्यादा गरीबी हुआ करती है।
 
हमने इंसानो को अपनी औकात भूलते देखा है,
जब हमने रोटी को कूड़े में फेंकते देखा है।
 
ज़िन्दगी में कभी नफरत से नफरत कम हुआ नही करती है,
नफरत तो सिर्फ मोहब्बत से ही कम हुआ करती है।
 
आज कल सच कहो तो इंसान खफा होता है,
और झूठ कहो तो लफ़्ज़ों को दर्द होता है।
 
ऐ इंसा तू अपनी तारीफ मत कर वो वे फज़ूल है,
क्योंकि खुसबू खुद ही बता दिया करती है ये कोन सा फूल है।
 
तू क्यों ए दिल ऐसे रोता है,
ये ज़िन्दगी है ही ऐसी,
यहाँ ऐसा ही होता है।

Latest Shayari On Life In Hindi New

Latest Shayari On Life In Hindi New

जिस उम्र में इंसान ख्वाहिश रखता है,
उसमें तजुर्बे मिल रहे हैं,
ऐ खुदा क्या ज़िन्दगी में हम इतने गुनाह
कर रहे हैं।

ये ज़िन्दगानी तो बहुत हल्की हुआ करती है,
दम तो हमारी ख्वाइशें निकाल दिया करती हैं।
 
रिश्ते को हमेशा सम्भाल कर रखना होता है,
क्योंकि रिश्ता मौके का मोहताज़ नही होता है,
रिश्ता तो भरोसे का मोहताज़ होता है।

जिसके पास अपनी ज़रूरत से ज़्यादा हो वो उसका नसीब कहलाता है,
जिसके पास सब कुछ है फिर भी दुखी रहता है वो बदनसीब कहलाता है,
और जिसके पास कम है फिर भी बहुत सुखी रहता है वो खुशनसीब कहलाता है।
 
ज़िन्दगी में कभी झुकना पड़े तो कभी मत घबराना,
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है,
और अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है।
 
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।
 
जीवन ने हमे बहुत कुछ सिखाया है,
कभी हँसाया है तो कभी रुलाया है,
लेकिन जो हर हाल में खुश हो कर गुजारता है अपना जीवन,
तो जीवन ने उसके आगे अपना सर झुकाया है।
 
एक खुबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
 
ऐ जिंदगी तेरे भी कितने रूप है,
कभी छाव है तो कभी धूप है,
कितने रंग बदलती है जिंदगी,
हर रंग का मजा जिंदगी का क्या खूब है।
 
जिंदगी भी कितनी अजीब है,
जो कभी सोचा वो कभी मिला नही,
जो पाया कभी सोचा नही,
और जो मिला रास आया नही,
जो खोया वो याद आता है,
और जो मिला सम्भाला जाता नही।

Best Life Shayari in Hindi

Best Life Shayari in Hindi

अब तो हम अपनी किस्मत की लकीरो पर यकीन किया नही करते है,
जब यहाँ आज कल लोग बदल जाया करते है,
तो हम अपनी किस्मत क्यों नही बदल लिया करते है।

गुस्सा अक्सर बहुत चालाक हुआ करता है,
क्योंकि ये सिर्फ कमजोरो पर ही निकला करता है।

जिंदगी में कभी माँ के पहनावे पर शर्म नही करनी चाहिये,
और जिंदगी में कभी बाप की गरीबी पर शर्म नही करनी चाहिये।

हमने तो जिंदगी की बहुत सी खुशियों को बर्बाद किया है,
तब हमने दर्द में मुस्कुराने का हुनर आबाद किया है।
 
हम तो यूँ ही किसी को मतलबी कहा नही करते है,
क्योंकि हम खुद ही उपर वाले को दुःख में याद करते है।

हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है,
क्योंकि जिंदगी हमारी ही है इसे हम खुल कर जी लेते है।

महफ़िल में चल रही थी मेरे कत्ल की तैयारी,
हमे देख कर बोले बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी।

चाहे कितनी भी मुसीबत आये जिंदगी में, मैं गर्व से फूल जाता हूँ,
और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर, तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ।
 
इस जिंदगी में कहाँ मिलते है समझने वाले,
अक्सर लोग हमे समझा कर चले जाते हैं।
 
हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं,
और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक
पन्ना मोड़ देते हैं।

हमारी खुशियाँ जरा जल्दी में थी इसलिए वो चली गई,
और गम की घड़ी जरा फुर्सत से आया थी इसलिये ठहर गई।


इसे भी पढ़े:-
                                          इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे
Previous Post Next Post

After Post