Good Morning Status In Hindi | Status on Good Morning

Good Morning Status In Hindi:- Hello Friends In This Post There Are Collection Of Good Morning Hindi Status. I Shared Best Hindi Good Morning Status To Copy And Share These To Friends, Family And To Social Media Status Group To Wish People Around You In Morning Time. Here You Can Find All Types Of Best Hindi Status Collection.

Good Morning Status In Hindi | Status on Good Morning

Good Morning Status In Hindi
$ads={1}
कदम-कदम पे सुनहरे फूल खिलें, ना हो कभी काँटों का सामना, ज़िंदगी आपकी यूँ ही खुशियों से भरी रहे, करते हैं हम हरदम यही कामना।
 
क्या बतायें कि क्या होता है आपके आने से, बहार भी आ जाती है आपके आने से, फूल भी खिल जाते हैं आपकी आहट से, हर सुबह होती है आपके ही मुस्कुराने से।

एक नयी सी सुबह चुरा के लाये हैं, दिल में एक नया एहसास भरने आये हैं, नींद की ख़ामोशी में जो लिपटे हुए हैं, उन्हें प्यार से जगाने आये हैं।

ऐसा खुशियों से तेरा नाता गहरा हो, तू कदम जहाँ रखे वहाँ सवेरा हो, तू सोये तो सपने सुहाने देखे, जब आँख खोले तो सब कुछ तेरा हो।

कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाये, ज़िंदगी की आखिरी शाम आ जाये, रहते हैं हम सदा इसी इंतज़ार में, कि शायद कभी आपका भी सलाम आ जाये।

ज़िंदगी जीने का मकसद ख़ास होना चाहिए, और अपने आप में हमेशा विश्वास होना चाहिए, जीवन में खुशियों की कमी नहीं है दोस्तो, बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।

मोहब्बत के फूल तेरे नाम करते हैं, तेरी मुस्कुराहटों को सलाम करते हैं, बन जाये तेरी ज़िंदगी खुशियों का घर, ये दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह-शाम करते हैं।

प्यारी सी मधुर निंदिया के बाद, रात के कुछ सपनों के साथ, सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ, आपको प्यार भरा सुप्रभात।

आज कुछ घबराये से लगते हो, ठंड मे कपकपाये से लगते हो, निखार कर आई है सुरत आपकी, बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो।

एक सुबह ऐसी भी हो, जहाँ आँखे जिंदा रहने के लिये नहीं, पर जिंदगी जीने के लिए खुलें।
 
ये प्यारी सी सुबह हमेशा ऐसी ही रहे, आपकी जिंदगी की खुशियाँ हमेशा ऐसी ही रहे, आप जिसे चाहो वो आपका हो जाये, आपकी अमानत आपको मिल जाये।

Good Morning Status In Hindi 2022

Good Morning Status In Hindi 2022

सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे, जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है, मैंने भी कह दिया, थोड़ी देर रुक जाओ, पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आँख खुलते ही आपकी याद आती है, खुशियों के फूल हो आपके आँचल में, ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।

वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है, क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।

क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते, सदा ख़ुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते, हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।

हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब दो, चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो, एक पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे, सिर्फ एक शुरुआत तो दो।

जैसे रात आती है सितारे लेकर, और नींद आती है सपने लेकर, करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये, बहुत सारी खुशियाँ लेकर।

रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं, ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं।

कोई समझे ना समझे हम को बेशक मगर आप तो समझते हैं, अपना बनाते हैं मेरे हर गम को तभी तो हम संभलते हैं, खुदा हर एक ख़ुशी दे आपको हर एक गम हमको नसीब हो, बस यही दिल में सोचकर हर एक दुआ करते हैं।

सुप्रभात ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना, खुशियों का दिन हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।

सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास, आँखों में नींद और चाय की तलाश, जागने की मज़बूरी, थोड़ा और सोने की आस, पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।

ख़ुशी से दिल को आबाद करना, ग़म को दिल से आज़ाद करना, बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि, हो सके तो कभी हमें भी याद जरुर करना।

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो।
 
सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।

 Good Morning Hindi Status

Status on Good Morning

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं, यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है, लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही, बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है।

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ, एक नया विश्वास दिन की शुरूआत एक मीठी सी मुस्कान के साथ, आपको बोलना है  Have a nice Day।

सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे, हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें, महक उठे आपकी जिंदगी, ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।

दुआ हमेशा निकलती है इस दिल से आपके लिए, ढेर सारी खुशियों का खजाना आपको हर रोज़ मिले।

कभी हिम्मत न हारे, जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नही होता, हमेशा एक नया दिन आपका इंतज़ार कर रहा हैं।

सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी, दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा, और हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी।

हो गयी है प्यार भरे दिन की शुरुआत, मोहब्बत के लिये दिल दिल के लिये आप, आप के लिये हम हमारे लिये आप, क़बूल कीजिये हमारी दिल से शुभ प्रभात।

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

जो मुस्कुरा रहा है उसने दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता यारों, जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

 New Latest Good Morning Hindi Status

New Latest Good Morning Hindi Status

जिन्दगी में इतना खुश रहो कि, आप को देख कर किसी और की सुबह खुशनुमा हों जाए।

किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो, तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है, मेंने कहा मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना।

हर दिन कुछ केहता है, हर दिन कुछ बताता है, इस नये दिन में आपको वो सब मिले, जो हर कोई नहीं पाता है।

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा, फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा, दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा, मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।

मेरे अपनो को यह पैगाम देना, खुशियों का दिन हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।

गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया, पूरब में सूरज का डेरा हो गया, मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे, एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया।

ना मंदिर, ना भगवान, ना पूजा, ना स्नान सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम, एक प्यारा सा SMS अपने दोस्तों के नाम।

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना, तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे, हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना।

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में, खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार बार आपको।
 
सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे, हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें, महक उठे आपकी जिंदगी, ऐसा शुभ दिन आप का हर रोज रहे।

उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई, तलाश उसकी रखो, जो अन्धेरों में भी साथ दे।

इसे भी पढ़े:-
                                          इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे
Previous Post Next Post

After Post