Good Morning Suvichar:- Hello Guys Today I Sharing Good Whatsapp Good Morning Suvichar In Hindi Collection. Read These Suvichar And Share These To Whatsapp Group Friends And To Status Dp To Wishes Them Good Morning At Morning To They Spend Their Day In Good Mood. I Hope You Like These Good Morning Suvichar In Hindi For Whatsapp. And Also You Can Read More Types Of Whatsapp Status In This Site.
Whatsapp Good Morning Suvichar In Hindi | Good Morning Suvichar For Whatsapp
$ads={1}
सबसे खूबसूरत हो दिन तुम्हारा,
सिर्फ यही तो चाहता है दिल हमारा।
हर सुबह तेरा उजला सवेरा हो,
खुदा करे सदा तेरी ज़िन्दगी में खुशियों का बसेरा हो।
वो प्यारी सी रात आई झिल मिल सितारे लेकर,
वो प्यारी सी नींद आई मीठे मीठे सपने लेकर,
हम तहे दिल से ये दुआ करते हैं,
वो प्यारी सी सुबह आये ढेर सारी खुशियाँ लेकर।
सुनहरी सी तारों वाली रातें बीत जाती हैं,
लवों पे वही प्यारी बातें फिर याद आती हैं,
तेरी मुलाकातें खुशियो से होती रहती हैं,
इसलिए मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत होती है।
आपकी ज़िन्दगी में सदा गुलाब खिलते रहें,
आपके चेहरे पर सदा मुस्कुराहट खिलती रहें,
हमारा दिल सदा आपको दुआ दिया करता है,
आपके हर रास्ते पर सदा खुशियों की लहर मिलती रहे।
फूलों ने कलियों ने अमृत का जाम भेजा है,
नील गगन से सूरज ने अपना सलाम भेजा है,
जरा अपना मोबाइल उठा कर तो देखिये,
हमने आपके लिए प्यार से गुड मॉर्निंग भेजा है।
सुबह शाम तेरा इंतेज़ार मैं करता हूँ,
हर वक्त तुझसे मिलने को तड़पता हूँ,
मेरा दिल तो सिर्फ तेरे लिए धड़कता है,
बस तेरी यादों को दिल मे लेकर आवारा सा फिरता हूँ।
उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये,
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये,
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें,
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये।
सुबह-सुबह उन्हें सताना अच्छा लगता है,
सुबह-सुबह उन्हें नींद से उठाना अच्छा लगता है,
मोबाइल उठाकर हमारे मैसिज पड़ लेना,
सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग भेजना हमे अच्छा लगता है।
Good Morning Hindi Suvichar For Whatsapp
यादों के भवँर में एक पल हमारा भी हो,
बहारों के चमन में एक फूल हमारा भी हो।
एक दिल की तन्हाई है जो कभी नही जाती,
इसलिये हमे तेरी याद है बहुत आती,
सुहानी सुबह आई है, तू रात भर बहुत है रुलाती,
इस बेबसी में ही है ये रात गुजर जाती।
आपकी कदमो की आहट से सूरज निकलता है,
आपके जागने से फूल खिलता है,
अब ज्यादा मत सोइये उठ जाइये,
क्योंकि आपके मुस्कुराने से ही ये दिन संभरता है।
इस दिल का बस एक काम करदो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो,
इस दिल पर बस एक एहसान कर दो,
सुबह को मिलो और शाम कर दो।
ये टिप टिप पानी की बूंदे जैसे कुछ कह रही हैं,
ये सुहानी सी सुबह जैसे जादू जगा रही हैं,
ये खिलते फूल जैसे चमन महका रही है,
और हमारे होठो पे आपके लिए गुड मॉर्निंग आ रही है।
बारिश की बूंद आपको ख़ुशी दे,
बुँदे हँसी दे, बुँदे तंदुरस्ती दे,
बुँदे कामयाबी दे,
बुँदे, बस कीजिये वर्ना सर्दी हो जाएगी।
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठकर देखो आँखों से नजारों को,
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है।
ख़ुद का माइनस point जान लेना,
ज़िन्दगी का सबसे बड़ा
प्लस point है।
कभी सुबह सुहानी होगी,
जब रात आपकी दीवानी होगी,
खूब मिलेंगे दुनिया की राहों में,
जो हमसे आपकी कहानी होगी।
ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
Good Morning Whatsapp Suvichar 2022
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना, चाहू कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं।
ये दुनिया ठीक वैसी है जैसीहम इसे देखना पसंद करते हैं।
यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजरआते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब।
दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं,
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं,
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त,
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं।
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए
हर राह आसान हो जायेगी
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये।
ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं।
फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई।
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा,
सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई,
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई।
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मीठी मुस्कान के साथ।
Good Morning Suvichar For Whatsapp Status in Hindi
प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हँसते रहें अपनों के साथ।
दिल को दिल से चुराया तुमने,
मुझे अपना बनाया तुमने,
कभी भूल नहीं पायेंगे तुम्हें ऐ दोस्त,
क्योंकि दोस्ती करना सिखाया तुमने।
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता हैउन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरे करनाअच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है।
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो,
हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का,
एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो।
आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो।
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।