Good Night Messages Status in Hindi | Shayari Bag

Good Night Messages:- If You Guys Searching Good Night Status In Hindi Then You Are At Right Place. I Am Sharing Good Night SMS In Hindi So That You Can Read And Share These To Friends, Family And To Social Media Circle Friends.

Good Night Messages Status in Hindi

Good Night Messages Status in Hindi
$ads={1}
आप सदा फूलों की तरह महकते रहो, आप सदा तारो की तरह चमकते रहो।

दिल में कोई बात न रखे तो ही अच्छा है, सोने से पहले कोई बुरा ख्यालात न रखे तो ही अच्छा है।

दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नही वो पूरा हो, ज़रूरी नही कोई किसी के बिना अधूरा हो, जो चाँद रात में रौशनी बिखारता है, ज़रूरी नही वो चाँद हर रात पूरा हो।

हमारे फोन पर किसी का मैसिज आया है, तो दिल ने कहा किसी ने याद किया है, और जब हमने मोबाईल उठा कर देखा, तो किसी ने Good Night का मैसिज भेजा है।

ये सितारे चाहतें है की रात आये, हम लिखे जो आपका जबाब आये, सितारों की चमक तो नही है मुझ में, लेकिन हम ऐसा क्या करें, जो आपको हमारी याद आये।

देखो ये निकल आया है चाँद, और निकल आये है ये चमकते सितारे, सो गये चरन्द परंद और ये खूबसूरत नज़ारे, अब आप भी सोने की कोशिश करो, और सपने देखो नियारे पियारे।

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।

Good Night Hindi Status 2022

Good Night Hindi Status 2022

यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।

हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।

ऐ पलक तू बन्द हो जा, कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी, दिन तो ऐसे ही निकल जाता है, कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
 
अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है, अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
 
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है, लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।

तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है, और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
 
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है, रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।
 
हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है, हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है।

हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो, और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो।

दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो, मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।

अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं, अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है, जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे, ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।

Emotional Good Night Messages In Hindi

Emotional Good Night Messages In Hindi

जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है, और फूल खिल कर खुशबू देता है, उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।

कितनी दिल नशी ये रात आई है, आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है, हमने तो बहुत कोशिश की सोने की, लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।

रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो, दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो, वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो, ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।
 
आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो, और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो, और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो, और हर सुबह में ढेर साडी खुशियां मिलती हो।
 
तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं, हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं, तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना, लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं।
 
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया, उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया, आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी, यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।

गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना, मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना, हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे, इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।

हर रात आपकी अच्छे से गुज़रा करे, हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे, जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें।

Beautiful Good Night Messages In Hindi

ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये, और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये, इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो, क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।

बिन तेरे कैसे गुज़रती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ, जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ, किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं, किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।

इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये, ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं, आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये, की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।

उसकी यादों में रात गुज़र जाये, चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये, जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे, उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये।

वो मेरे ख्वाबों में आकर मुझको बेकरार करना, वो बिना कुछ कह बस यूं ही मुश्कुराना, बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना, तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।

इन आँखों में नींद तो है लेकिन अभी तक सोये नही है हम, ये दिल रोना तो चाहता बहुत है लेकिन अभी तक रोये नही है हम, उसकी याद आये और हम सो जाये, इतने वेबफा होना तो चाहते है, लेकिन अभी तक इतने वेबफा हुए नही है हम।

Best Good Night Messages In Hindi

Best Good Night Messages In Hindi

प्यारा सा दिन गुजरा सुनहरी सी रात आ गई, प्यारे प्यारे दोस्तों को Good Night कहने की बारी आ गई।

ये रात आती है चाँद सितारे लाती है, ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है, हम तो बस यही दुआ किया करतें हैं, ये प्यारी सी सुबह आई आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाती है।

चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो, मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो, उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो, हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।

काश ऐसा होता मैं चाँद तू सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता, ये दुनिया वाले तुझे दूर से देखा करते, और पास से देखने का हक सिर्फ हमारा होता।

ये ज़िन्दगी एक रात की तरह है, ये ज़िन्दगी एक सपने की तरह है, अगर मिल जाये तो वह आपने की तरह है, और अगर न मिले तो सपने की तरह है।

हम आपको खो दे ऐसा हम कभी होने दे नही सकते, अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नही सकते, चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये, हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नही सकते।

इन आँखों में कैद क्यों कुछ सपने हो जाते हैं, कुछ जरा पराये लगतें हैं पर कुछ क्यों अपने हो जाते हैं, कुछ तो बजह है जो उनका ख्याल बार बार आता है, कुछ लोग दूर होकर भी क्यों अपने हो जातें हैं।

जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है, रात होते ही वो पलकों में उतर आता है, मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ, वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।

अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ, किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ, कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है, ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।

Good Night Messages In Hindi For Whatsapp

सितारे जगमगाने के लिए रात का इंतज़ार करते हैं, और हम आपकी एक मुलाकात का इंतज़ार करते है, आपकी हमे याद आती है या नही ये हमे अंदाज़ा नही, लेकिन इस दिल के ख्याल आपकी ही याद का इंतज़ार करते हैं।

इस जमाने को छोड़ो और मीठे सपनो में खो जाओ, किसी को अपना बनाने की कोशिश करो या किसी के हो जाओ, अगर ये सब कुछ आपसे न हो सके तो दुखी न होना, अब अपना चादर तकिया लो और सो जाओ।

रात को चुपके से आती है एक परी, कुछ मीठे सपने लाती है एक परी, कहती ही सपनो के आगोश में सो जाओ, अपने सारे गम भुला कर अब सो जाओ।

ख्वाब वो नही होता है जो हमे सोतें हुए दिखाई देता है, ख्वाब तो वो होता है जो हमे सोने नही देता है।

मैंने एक सुनहरा सा सपना सँजोया था, उस रात बहुत गहरा अँधेरा था, और फिर मुझे उस चाँदनी ने होले से जगाया था, और उसे देख कर मैं बहुत देर तक मुस्काया था।

तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है, ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है, ए हवा ज़रा होले होले से चल, क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है।

हम आपको कितनी भी रात हो मैसिज करेंगे ज़रूर, हम आपको परेशान करेंगे ज़रूर, आप हमारे लिए बहुत खास है, इसलिए आपको पलके झुकाने से पहले याद करेगे ज़रूर।


इसे भी पढ़े:-
                                          इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे
Previous Post Next Post

After Post