Good Morning SMS Message in Hindi:- Hii Guys There are Collection of Good Morning SMS in Hindi. You Can Share These Collection To Social Media Like Whatsapp, Fb, Instagram And Other Social Media Platforms. And You Can Also Share These To Friends In Morning Time To Wishes Them For Good Day. I Hope You Will Like These Good Morning Messages In Hindi And Other Types Of Best Shayari In Hindi.
Good Morning SMS Message in Hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज
$ads={1}
ना किसी के आभाव में ✌️जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
ताज़ी हवा में फूलो 💐 की महक हो,
पहली किरण में चिडियों 🐦 की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी 😉 पलके,
उन पलकों में बस खुशियों 😀 की झलक हो।
ये हमारी सूर्योदय ⛅ SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी 😶 लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो 😴 जाते हैं।
ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह,
जब आपकी Morning wish,
आ जाती है,
Have A Nice Day.
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे ♥️ से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान 😊 के साथ आपको बोलना है।
सुबह सुबह हो खुशियों 😊 का मेला,
ना लोगों की परवाह 😉 और ना दुनियांवालों का ☺️ झमेला,
पंछियों का संगीत 🎶 और मौसम खुबसूरत 🌈 मुबारक हो
आपका ये प्यारा सा ⛅ सवेरा।
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए,
हर राह आसान हो जायेगी,
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये।
प्यारी सी सुबह में प्यारे से 🐦 पंछी,
प्यारी सी ☀️ किरणें, प्यारी सी ओंस की 💦 बूँदें,
प्यारी सी ठंडी सी हवाओं 💨 के साथ,
एक प्यारे से दोस्त का प्यारा ♥️ सा दिन जाये।
सूरज☀️ तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी 😀 की शाम देना,
जब वो देखें तुझे बाहर आकर,
तो उनको मेरा सलाम देना।
सुबह का नजारा ⛅ भी क्या खूब है,
किंतु दूर मेरा महेबूब ❣️ है, हमें आती है
पल पल आपकी 💭 याद,
यह आपके प्यार ♥️ का कसूर है।
रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।
पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट
की दिवानी हो जाये।
फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई।
रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा,
सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई,
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई।
प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हँसते रहें अपनों के साथ।
New Good Morning SMS Msg Hindi Mein
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
आपका मुस्कुराना हर रोज हो,
कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो,
पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो।
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको,
तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको।
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है!
उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नयी शुरुआत करो।
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल।
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं।
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है।
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का, ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।
Good Morning SMS in Hindi
कल का दिन किसने देखा है, तो आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घडि़यों में हँस सकते हैं, उन घड़ियों में रोये क्यों।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही आपकी याद होती है,
खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे,
ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है।
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है।
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।
सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।
ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे,
सूरज की पहली किरण और चिड़ियो की चहक रहे,
जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें,
तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे।
इसे भी पढ़े:-
इसे Family, Friends, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platforms और उनके Timeline पर भी भेजे।