Best [ Top ] Suvichar on Life in Hindi 2022 | Life Suvichar

Suvichar on Life, There are Best Collection of Hindi Suvichar on Life Copy and Share these to Friends, Social Media like Whatsapp, Facebook, Instagram.

Hello guys, There is a large Collection of Hindi Suvichar On Life SMS, Hindi Suvichar On Life Quotes, Hindi Suvichar On Life Download, Suvichar On Life Hindi Status for You. You can Read & Share These to Friends, Lover, Family and to Social Media Platforms & In This Site You Can Find All Types of Shayari Collection at Shayari Bag. Share These to Friends, Girlfriend, Boyfriend & Social Media like Whatsapp, Facebook, Twitter etc.... 

Hindi Suvichar on Life Status

Suvichar on Life:- यहाँ पर आपको Latest Suvichar On Life, Suvichar Life Shayari Collection का Best Collection का पोस्ट किया गया हैं। और आप Shayari लिखित Image Download कर सकते हैं। इन Shayari को पढ़ कर आप Social Media एवं दोस्तों के पास Share कर सकते हैं।

Hindi Suvichar on Life Status 2022
$ads={1}
जब आप कोई अच्छा काम करें और लोग उसे नजर अंदाज करें तो कभी दुखी मत होना क्योंकि जब सूरज निकलता है तो बहुत से लोग सो रहे होतें हैं।

अगर आप किसी के साथ अच्छा करते हैं तो कभी उस बात का उसे अहसान मत जताइए क्योंकि ऐसा करने से आपकी पूरी अच्छाई खत्म हो जाती है।

जब इंसान पर मुसीबत आये तो कभी न सोचें के कोई साथ देगा, बल्कि ये सोचे अब हमें कौन छोड़ कर जाएगा।

जिंदगी में कोई भी रास्ता अपने आप नही बनता, इंसान खुद बनाते है, इंसान जैसा रास्ता बनाता है, उसे वैसी ही मंजिल मिलती है।

दुनिया आपको जब तक नही हरा सकती, जब तक आप खुद से न हार जाओ।

सच जब तक घर से बाहर निकलता है, जब तक झूठ आधी दुनिया घूम लेता है।

मत कर इतना गरूर ऐ इंसान, तेरे और मेरे जैसे को ऊपर वाले ने मिट्टी से बनाके मिट्टी में ही मिला दिया।

Hindi Suvichar on Life Shayari 2022


जो इंसान सब्र की सवारी करता है, तो उसे सब्र कभी नही गिरने देता है, न किसी की नज़रों में न किसी के कदमो में।

शीशा और रिश्ता बड़े ही नाज़ुक होते हैं लेकिन दोनों में एक फर्क ज़रूर होता है, शीशा गलती से टूटता है और रिश्ता गलतफहमी से।

जिंदगी में कभी उस पर अत्याचार मत करना जिसके पास फ़रयाद करने के लिए रब के सिवा कोई न हो।

रिश्ते मौक़े के नही भरोसे के मोहताज होते हैं।

जिंदगी मिलना किस्मत की बात है मौत आना वक्त की बात है, लेकिन मरने के बाद भी लोगो के दिलों में जिंदा रहना ये तो कर्मों की बात है।
 
जिंदगी में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, लेकिन जो रिश्ते हमारे है उनको अच्छे से निभाना ज़रूरी है।

अगर हमारे बोल मीठे नहो तो हिचकियाँ भी नही आतीं और चाहें घर बड़ा हो या छोटा अगर मिठास न हो तो इंसान तो क्या चीटियां भी नही आती।

आपकी किस्मत आपके हाथ नहीं होती, लेकिन आपका इरादा आपके हाथ मे होता है। किस्मत आपका इरादा नही बदल सकती लेकिन आपका इरादा आपकी किस्मत बदल सकता है।

सच्चाई और अच्छाई की तलाश कहीं भी करलो, अगर वो तुम्हारे अंदर नही है तो वो तुम्हें कहीं नही मिलेगी।

किसी को हरा देना बहुत आसान है लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल।
 
हालात कभी मुसीबत नही बनते, हालात मुसीबत तभी बनते हैं जब हमें उनसे निपटना नही आता।

Best Suvichar on Life in Hindi


अच्छे इंसानो की सबसे बड़ी खूबी यही होती है वो याद रखे नही जाते वो तो बस याद रहे जाते हैं।

रिश्तो को निभाने के लिये वक्त निकालिये, कहीं ऐसा न हो जब आपके पास वक्त हो तो रिश्ता ही न बचे।

एक सच्चा मित्र तभी सामने आता है, जब हर कोई मुसीबत में छोड़ के चला जाता है।

जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले, क्योंकि लौट कर यादें आती हैं वक्त नही।

हम सबको अपनी ज़िंदगी इस तरह से जीना चाहिए अगर कोई भी आपसे मिले बस यही कह, वाह क्या हसीन लम्हा है।

प्यार इंसान से किया जाता है, पैसे का तो इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ लोग प्यार तो पैसे से करतें हैं, इस्तेमाल इंसान का करतें हैं।

कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते हैं, एक बार खैरियत तो पूछ कर देखिये।

इंसान के दिल मे जब ईगो और नफरत पैदा होने लगती है तो खुशियां गायब हो जातीं है, लेकिन जब इंसान के दिल मे अच्छे विचार और प्यार पनपने लगता है तो सारी उदासी दूर हो जाती है।

मुसीबत के वक्त सब्र रखना मानो आधी लड़ाई जितने के बराबर है।

आप अपनी जिंदगी में बस सुकुन ढूंढ़िए क्योंकि इंसान की जरूरतें तो कभी खत्म नही होतीं हैं।

Conclusion: - मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको Suvichar About Life, Suvichar Best Life, Hindi Suvichar On Life 2 Line का यह पोस्ट पसंद आया है तो Shayari को Copy करने के लिए उस पर Single Click करके Copy कर सकते हैं। और Shayari Image को Download करने के लिए उस Image  पर थोड़ी देर Press करें फिर Save  या Download चुनें उसके बाद वह Image Download Folder या Choosed Folder में Download हो जाएगी । अगर आपको ये Thought पसंद आये है तो इसे Family, Friends, Lover, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platfotms और उनके Timeline पर भी भेजे
Previous Post Next Post

After Post