Love Shayari In Hindi Download 2022 | Shayari Bag

Love Shayari, Hello Friends We are Posted a large Collection of New Love Shayari With Image. Share these love shayari to Social of Status, Caption, Timeline.

New Love Shayari:-
 यहाँ पर आपको Love Shayari Status का Best Shayari Collection का पोस्ट किया गया हैं | और आप Shayari लिखित Image Download कर सकते हैं | इन Shayari को पढ़ कर आप Social Media एवं दोस्तों के पास Share कर सकते हैं |

New Love Shayari Download

New Love Shayari
New Love Shayari
$ads={1}
नहीं बस्ती #किसी और की सूरत अब इन आँखों में 
काश की हमने #तुझे इतने गौर से न देखा होता 
❤️💕Love Shayari❤️💕
मिलती हैं नजरें तुझसे तो इस कदर #खो जाते हैं,
जैसे बच्चे भरे #बाज़ार में खो जाते हैं।
❤️💕Love Shayari❤️💕
तुझको हज़ार #शर्म सही मुझ को लाख ज़ब्त,
मोहब्बत वो राज़ है कि #छुपाया न जाएगा।
❤️💕Love Shayari❤️💕
कुछ तो अलग है... #शख्सियत उसकी वरना,
इतनी #भीड़ में एक वही अपना-सा क्यों लगा।
❤️💕Love Shayari❤️💕
बिछड़ के #तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे #मुझ से ख़फ़ा लगती है
❤️💕Love Shayari❤️💕
तड़प उठता हूँ #दर्द के मारे…
ज़ख्मों को जब तेरे #शहर की हवा लगती है,
अगर #उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझको तो मेरी #ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।
❤️💕Love Shayari❤️💕
तुमसे ही शुरू हो मेरी हर #सुबह,
तुम पर ही खत्म हो मेरी हर #शाम,
तुझसे #मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाये,
के मेरी हर #सांस पर हो सिर्फ तेरा नाम।
❤️💕Love Shayari❤️💕
मेरे #दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही #वफ़ा माँगी है,
जिस #प्यार को देख कर #जलते हैं यह दुनिया वाले,
तेरी #मोहब्बत करने की बस वो एक #अदा माँगी है।
❤️💕Love Shayari❤️💕
तुमसे ही #रूठ कर
तुम्ही को #याद करते हैं
हमे तो #ठीक से
#नाराज़ होना भी नहीं आता
❤️💕Love Shayari❤️💕
मैं तेरे #प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ #सनम,
जहाँ भी जाऊं बस #तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ,
हालात यह हैं कि हर #चेहरे में तू ही तू दिखता है,
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं #खुद को भी भुलने लगा हूँ।
❤️💕Love Shayari❤️💕
#चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे तुझे सारी #उम्र बस तू,
कभी जिसे भूल न पाए वो #चाहत यक़ीनन हमारी होगी।
❤️💕Love Shayari❤️💕
#बाज़ी-ए-मुहब्बत में हमारी बदकिमारी तो देखो,
चारों इक्के थे हाथ में, और इक #बेग़म से हार गये!
❤️💕Love Shayari❤️💕
#मोहब्बत में अच्छा खासा इंसान दीवाना बन जाता है,
बिना कुछ सोचे समझे ही #फसाना बन जाता है,
उनकी एक नज़र क्या मिली हम होश खो गए,
जाने क्यों कोई किसी की #जान बन जाता है।
❤️💕Love Shayari❤️💕
राह में #संग चलूँ ये न गँवारा उसको,
दूर रहकर वो करता है #इशारे बहुत,
नाम #तेरा कभी आने न दिया होंठों पर,
यूँ तेरे जिक्र से शेर #सँवारे हैं बहुत।
❤️💕Love Shayari❤️💕
#दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझ को तेरे नाम से #पहचानते हैं
❤️💕Love Shayari❤️💕
नजर से क्यूँ #जलाते हो आग चाहत की,
जलाकर क्यूँ बुझाते हो #आग चाहत की,
सर्द रातों में भी #तपन का एहसास रहे,
हवा देकर बढ़ाते हो आग #चाहत की।
❤️💕Love Shayari❤️💕
चैन #खो जाने का इज़हार ज़रूरी तो नहीं,
यह तमाशा सरे #आम जरुरी तो नहीं,
मुझे था #प्यार तेरी रूह से और अब भी है,
तेरे जिस्म से हो कोई #सरोकार ज़रूरी तो नहीं।
❤️💕Love Shayari❤️💕
ये #ज़िन्दगी कैसे तेरी ज़रूरत बन गई,
न जाने ये मोहब्बत क्यूँ #तुमसे जुड़ गई,
अब तो #मेरा ही मुझ पर कोई ज़ोर न रहा,
न जाने कैसे तेरी #हुकूमत मेरे #दिल पे हो गई।
❤️💕Love Shayari❤️💕
उसके लिये तो मैंने यहाँ तक #दुआएं की है,
कि कोई उसे चाहे भी तो बस #मेरी तरह चाहे।
❤️💕Love Shayari❤️💕
मैं हद से #गुज़र जाऊं तो माफ़ करना,
तेरे #दिल में उतर जाऊं तो माफ़ करना,
रात में तेरे #दीदार की खातिर,
अगर मैं सब कुछ #भूल जाऊं तो माफ़ करना।
❤️💕Love Shayari❤️💕
अपनी हर #सांस में आबाद किया है तुमको,
ऐ मेरी जाना बहुत #याद किया है तुमको,
मेरी जिंदगी में तुम नहीं तो कुछ भी नहीं,
अपनी जिंदगी से बढ़कर #प्यार किया है तुमको।
❤️💕Love Shayari❤️💕
सिर्फ एक ही बात सीखी इन #हुस्न वालों से हमने​​,
हसीन जिसकी जितनी #अदा है वो उतना ही बेवफा है।
❤️💕Love Shayari❤️💕
#रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी #बेवफा न थे वो।
❤️💕Love Shayari❤️💕
तुम अगर #याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से #शिकायत होगी,
ये तो वही #बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो कौन सी नई #बात होगी।
❤️💕Love Shayari❤️💕
बर्बाद कर गए वो #ज़िंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ #वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म ही ज़ख़्म दिए उस ने #दवा के नाम से,
आसमान भी रो पड़ा मेरी #मोहब्बत के अंजाम से।
❤️💕Love Shayari❤️💕
उसकी #यादें तो मेरी हर बात में है,
वो तो मेरे हर एक #ज़ज्बात में है,
वैसे तो यूँ ही किसी को #दिल दिया नही करते हैं
लेकिन फिर भी वो ही बस्ती है #मेरे ख्यालात में है।
❤️💕Love Shayari❤️💕
तेरे #शहर में आ कर बेनाम से हो गए,
तेरी चाहत में अपनी #मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी #मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
कि जैसे तेरी #आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।
❤️💕Love Shayari❤️💕
कैसे कहें कुछ भी #कहा नहीं जाता,
#दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,
हो गया है #इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ
कि अब तो बिन देखे आपको #जिया नहीं जाता।
❤️💕Love Shayari❤️💕
#लम्हे ये सुहाने साथ हो या न हो,
कल में #आज ऐसी बात हो या न हो,
आपसे प्यार हमेशा #दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र #मुलाकात हो या न हो।
❤️💕Love Shayari❤️💕
दर्द है #दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है #दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके #प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह #प्यार नहीं होता।
❤️💕Love Shayari❤️💕
ये ज़माना #लाख जले हमारी #मोहब्बत से,
लेकिन ये ज़माने वाले कोई #खुदा तो नही।
❤️💕Love Shayari❤️💕
क्यूँ किसी से इतना #प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी #इंतजार दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है #अपने भी पराए,
जब एक अजनबी पर #ऐतबार हो जाता है।
❤️💕Love Shayari❤️💕
#इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है,
चाहत से मेरा #वास्ता हुआ है,
दूर रह कर बड़ा #बेताब था दिल,
पास आ कर भी हाल #बुरा हुआ है।
❤️💕Love Shayari❤️💕
दिल ही दिल में तुम्हें #मोहब्बत करते हैं,
चुप-चाप #प्यार का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी #आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की #कोशिश बार-बार करते है।
❤️💕Love Shayari❤️💕
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी #टूट गई
वफादारी की आदत थी हमें अब #शायद वो भी छूट गई!
❤️💕Love Shayari❤️💕
इन #सासों को तेरी ज़रूरत का एहसास है,
इन लवो को सिर्फ तेरी ही #प्यास है,
तू मिले या न मिले #ज़िंदगी में मुझे,
मेरे #दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है।

Love Shayari Status

Love Shayari Image
Love Shayari Image
हम भी कुछ #प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से #ख़्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।
❤️💕Love Shayari❤️💕
तेरे रंग में ऐसे #रंगीन हो गए हैं हम,
कि तेरे बिना #जिंदगी के रंग फीके लगेंगे।
❤️💕Love Shayari❤️💕
न-जाने कब वो #खूबसूरत रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी #निगाहों के साथ होंगी,
बैठे हैं हम उस रात के #इंतज़ार में,
जब उनके होंठों की सुर्खियां हमारे #होंठों के साथ होंगी।
❤️💕Love Shayari❤️💕
मेरी #बाहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में मैं #आजाद करूँगा तुझको।
❤️💕Love Shayari❤️💕
क्या-क्या नहीं किया मैंने तेरी एक #मुस्कान के लिए
फिर भी #अकेला छोड़ दिया उस अनजान के लिए।
❤️💕Love Shayari❤️💕
अभी तू #ज़िन्दा है मेरी इन सासों में,
अभी तू ज़िन्दा है मेरे इन #अहसासों में,
तुझे #भूलूँ भी तो कैसे भूलूं,
क्योंकि अभी तू #ज़िन्दा है मेरी यादों में।
❤️💕Love Shayari❤️💕
अगर आप #अजनबी थे तो लगे क्यों नहीं,
और अगर मेरे थे तो मुझे #मिले क्यों नहीं।
❤️💕Love Shayari❤️💕
#मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तू ही तू है इस #दिल मे दूसरा कोई और नही।

Conclusion: - मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | अगर आपको Love Shayari Collection New का यह पोस्ट पसंद आया है तो Shayari को Copy करने के लिए उस पर Single Click करके Copy कर सकते हैं | और Shayari Image को Download करने के लिए उस Image  पर थोड़ी देर Press करें फिर Save  या Download चुनें उसके बाद वह Image Download Folder या Choosed Folder में Download हो जाएगी । अगर आपको ये Shayari  पसंद आये है तो इसे Family, Friends, Lover, Whatsapp Status, Stories और अन्य Social Media Platfotms और उनके Timeline पर भी भेजे |

Previous Post Next Post

After Post